×

बीएन विश्वविद्यालय की महिला बास्केटबॉल टीम रवाना

इन्दौर में आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्रीय अन्तर-विश्वविद्यालय महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता
 

सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की

उदयपुर 14 दिसंबर 2021। कल दिनांक 15-12-2021 से श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इन्दौर में आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्रीय अन्तर-विश्वविद्यालय महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की टीम आज इन्दौर के लिए रवाना हुई। 

इस टीम को विश्वविद्यालय के प्रसीडेन्ट प्रो.एन. बी.सिंह द्वारा स्पोर्टस किट दिए गए। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रदीप सिंह सिंगोली ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार परबत सिंह राठौड़, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आर.पी.सिंह राठौड़ तथा स्पोर्टस बोर्ड चेयरमेन डॉ राजेन्द्र सिंह शक्तावत भी उपस्थित थे। यह जानकारी सचिव डॉ हितेश चन्द रावल द्वारा दी गई है।