{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मिस्टर अर्नोल्ड क्लासिक ऑफ नॉर्थ इंडिया ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप: साजिद हुसैन ने जीते दो प्रमुख खिताब

 

रविवार, 8 दिसंबर 2024 को एटलस बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन (रजि.) और चेतन फिटनेस जिम द्वारा आयोजित चौथी मिस्टर अर्नोल्ड क्लासिक ऑफ नॉर्थ इंडिया ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में लगभग 150 खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में हुआ, जिसमें लेकसिटी के श्री साजिद हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ऑफ चैंपियन्स का खिताब जीतकर उदयपुर का नाम रोशन किया।

साजिद हुसैन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह खिताब अपने नाम किया, जिसके लिए उन्हें 11,000/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर एसोसिएशन द्वारा साजिद की कड़ी मेहनत की सराहना की गई।

इसके अलावा, साजिद हुसैन ने "मेन फिज़ीक" श्रेणी में भी पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें 5,100/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश चौधरी, सचिव श्री राजेश कुमार (राजू) और कैलाश माहवार ने साजिद की सफलता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

साजिद हुसैन की यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि उदयपुर को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलवाने का कार्य भी करती है। उनकी जीत ने क्षेत्रीय खिलाड़ियों को प्रेरित किया है और इस प्रतियोगिता ने बॉडी बिल्डिंग के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाया है।

साजिद उदयपुर के एक जाने माने बॉडी बिल्डर है, बॉडी फिटनेस की तरफ हमेशा सा ही रूचि रखने वाले साजिद पूर्व में भी कई डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नेशनल लेवल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है और वह शहर में वह अपना जिम चलाते हैं, जिसमे वो ना सिर्फ खुद को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करते हैं बल्कि कई नो जवानों को इस स्पोर्ट के लिए प्रेरित करते हैं और साथ ही उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार भी करते हैं।05:55 PM