राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे उदयपुर के मुक्केबाज़ झलक, प्रियदर्शी व अमित
गोवा मे आयोजित 37वा राष्ट्रीय खेल
उदयपुर 1 नवंबर 2023 । गोवा मे आयोजित हो रहे 37वे राष्ट्रीय खेलों में उदयपुर के तीन मुक्केबाज़ राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि झलक तोमर 50 किलो भार वर्ग में, प्रियदर्शी सिंह 67 किलो भार वर्ग में व अमित श्योराण 63 किलो भार वर्ग मे राजस्थान को प्रतिनिधित्व देंगे। राजस्थान टीम के प्रशिक्षक स्वयं नरपत सिंह चुण्डावत होंगे।
चुण्डावत ने बताया कि राजस्थान की टीम में सर्वाधिक मुक्केबाज़ उदयपुर के है व उदयपुर से राष्ट्रीय खेलो सर्वाधिक प्रतिनिधित्व मुक्केबाज़ी से ही है।
खिलाड़ियों के चयन पर फतह सिंह राठौड़, महाराणा प्रताप खेल गांव के खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी अजित जैन, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, जगदीश पानेरी, क्रिकेट कोच दिलीप भंडारी, स्विमिंग कोच महेश पालीवाल, बास्केटबॉल कोच अशोक चौधरी, जिम्नास्टिक कोच अर्जुन सिंह राठौड़ ,जुडो कोच हिमांशु राजौरा, जिला मुक्केबाज़ी संघ के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।