{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बॉक्सर ऋत्विक बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

ऋत्विक का चयन उनके प्रदर्शन एवं शिविर के दौरान उनके अनुशासन के आधार पर किया गया

 

उदयपुर 14 जून 2025। माउंट आबू में आयोजित राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के अंर्तगत उदयपुर के बॉक्सर ऋत्विक राज धाभाई को शिविर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

ऋत्विक को राज्य मंत्री के के विश्नोई, सांसद लुम्बाराम चौधरी, सी एस ओ वीरेंद्र पुनिया, सिरोही ज़िला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सम्मनित किया। 

राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि ऋत्विक का चयन उनके प्रदर्शन एवं शिविर के दौरान उनके अनुशासन के आधार पर किया गया। 

ऋत्विक को जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी व खेल परिषद के समस्त प्रशिक्षकों ने बधाई दी है।