वेस्ट जोन नेशनल में बॉक्सर्स ने 4 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते
वेस्ट जोन CBSE नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
Oct 10, 2024, 20:10 IST
उदयपुर 10 अक्टूबर 2024। श्री गंगानगर शहर में हुई वेस्ट जोन CBSE नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राज्य क्रीड़ा परिषद के केंद्र के बॉक्सर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 5 रजत व 1 कांस्य पदक जीते।
राजस्थान सरकार के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि जयदीप सोनी, गुनगुन दया रमानी, मित्रांश मेनारिया व कामाक्षी बजाज ने स्वर्ण पदक जीते। वहीँ प्रियवर्धन सिंह, अनमोल मसीह, एंजेल जैन, गोराधन सिंह, दृषित मेनारिया ने रजत जबकि कुल गौरवी सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सभी पदक विजेता बॉक्सर्स को जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल व श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी ने बधाई प्रेषित की है सभी बॉक्सर्स का श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में स्वागत किया गया।