×

2 दिवसीय सीए वॉलीबॉल लीग सम्पन्न

एसवीजी स्मैशर्स रही विजयी

 

उदयपुर। आईसीएआई के सीआईआरसी की उदयपुर शाखा ने आरसीए में दो दिवसीय सीए वॉलीबॉल लीग 2021-22 का आयोजन किया।

शाखा अध्यक्ष सीए. आशीष ओस्तवाल ने बताया कि 6 टीमों ने भाग लिया। लीग को एस. सुजान सिंह छाबड़ा एंड कंपनी, डीटीआई ऑटोमेशन और हेल्थलाइन फिटनेस सेंटर द्वारा प्रायोजित किया गया था।

फाइनल में एसवीजी स्मैशर्स ने कॉल स्ट्राइकर्स को हरा कर लीग पर कब्जा किया।  शैलेंद्र मिश्रा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट नेटर घोषित किया गया। योगेश चंद्र पोखरना, दिनेश कल, राहुल माहेश्वरी, रोहन मित्तल, रवीश मंडावत और वी एस नाहर 6 टीमों के ऑनर थे। सेमीफाइनल में एसवीजी स्मैशर्स ने पंडवाल पलटन को और काल स्ट्राइकर्स ने मेवाड़ी मित्तल को हराया। 

प्रतियोगिता में 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन समिति में मोहित केवल्या, अमित जैन और अंशुल कटेजा शामिल थे। अंत में उदयपुर शाखा की सचिव मीनाक्षी भेरवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।