×

मारवल्स मेनारिया टीम बनीं सीए वॉलीबॉल लीग की विजेता

डे-नाईट सीए वॉलीबॉल प्रतियोगिता 

 

उदयपुर 14 मार्च 2023। उदयपुर सीए शाखा द्वारा आरसीए ग्राउण्ड पर आयोजित की गई दो दिवसीय डे-नाईट सीए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फाईनल में मारवल्स मेनारिया टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम पंजाब किंग्स टीम को कड़े मुकाबले में हराकर खिताब पर कब्जा किया।

शाखा चेयरमैन सीए अभिषेक संचेती ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित प्रथम सेमीफाईनल मैच में मारवल्स मेनारिया टीम ने एसवीजी स्मेशर्स टीम को हराया। दूसरे सेमीफाईनल्स में पंजाब किंग्स ने सीएलओ चैलेंजर्स टीम को हरा फाईनल में प्रवेश किया। जहाँ उसका मुकाबला मारवल्स मेनारिया टीम से हुआ। मारवल्स मेनारिया ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।

समारोह के मुख्य अतिथि एस.पी.मेहता व सीए डी.एस.बाबेल ने विेजता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरूस्कृत किया। लीग संयोजक सीए निखिल व्यास, सीए विजय मेनारिया व सीए रौनक शुक्ला थे। 

पुरूस्कार वितरण समारोह में प्रबन्ध समिति के सदस्य सीए रौनक जैन, सीए शैलेन्द्र कुणावत, सीए चिराग मेहता मौजूद थे। लीग के प्रायोजक सीए राहित मेहता, सीए योगेश पोखरना, सीए सुमितपालसिंह, सीए महेश मेनारिया, सीए एम.एल.देवपुरा, सीए विशाल मेनारिया, सीए सीए.एल.ओस्तवाल व रामी रॉयल रिसोर्ट को भी सम्मानित किया गया।