×

उदयपुर के चार्वी व अतुल राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग के फाइनल में

दोनों ही खिलाड़ियों का फाइनल आज देर शाम तक होने की संभावना है

 

उदयपुर 27 मई 2024। पुणे के श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज इंडोर स्टेडियम में चल रही चाइल्ड व कैडेट राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए उदयपुर के चार्वी व अतुल ने राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग के फाइनल में प्रवेश किया। 

उदयपुर की चार्वी जैन ने 7-9 आयु व 24 किग्रा भार वर्ग में अब तक हुए मुकाबलों में महाराष्ट्र की रंचाल विव्यवान को 4-2 से व ओडिशा के दिव्यांशी पांडा को 3-1 के स्कोर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

जिला सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि इसी प्रकार अतुल दक ने 13-15 आयु व 69 किग्रा भार वर्ग में तमिलनाडु के एस मोनिश को 7-4 स्कोर से व उत्तरप्रदेश के आरव गर्ग को 5-2 स्कोर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दोनों ही खिलाड़ियों का फाइनल आज देर शाम तक होने की संभावना है। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर, कानोड़ के निवासी गौरव कामरिया राजस्थान टीम के कोच के रूप में भाग ले रहे है।