उदयपुर की चारवी और वेदान्त को खिताब
जोधपुर के दिव्यांशु को दोहरे खिताब
Aug 19, 2023, 19:55 IST
स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस
उदयपुर। राजस्थान टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान मे खेली जा रही 2nd स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन 11 वर्ष बालिका वर्ग मे उदयपुर की चारवी और बालक वर्ग मे वेदान्त ने जीते। 17 और 19 बालक वर्ग मे जोधपुर के दिव्यांशु ने दोहरे खिताब जीते।
आयोजन के सचिव दीपक डांगी ने बताया की आज वेटरन स्टेट रैंकिंग का उदघाटन हुआ जिसने राज्य के 100 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे है। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अविनाश ने बताया की वेटरन स्टेट रैंकिंग का उदघाटन में गोपाल पटेल, कमल पटेल, नारायण पटेल और नारायण सेवा संस्थान के प्रशांत अग्रवाल ने उदघाटन समारोह में भाग लिया।