{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में उदयपुर की चार्वी अगले दौर में

प्रतियोगिता के मुकाबले पुणे में आरंभ

 

उदयपुर। 25 दिसम्बर तक पुणे में चल रही 5 दिवसीय राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के मुकाबलों में आज उदयपुर की चार्वी अग्रवाल अगले दौर में पंहुची।

इससे पूर्व हुए उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पिम्परी चिंचवाड़ पुणे के महापौर नितिन अपा कालजे तथा शिव सेवा संघठन के अध्यक्ष बजरंग कालजे विशिष्ठ अतिथि रहे।

उदयपुर के खिलाडियों के लिये मिलाजुला दिन रहा। उदयपुर की चार्वी अग्रवाल ने पॉइंट फाइट इवेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पश्चिमी बंगाल की हीना निहार को हराया। 

उदयपुर के पार्थ अग्रवाल को हिमाचल प्रदेश के गौरव सिंह तथा उदयपुर के गगन अग्रवाल को उत्तराखंड के आर मोन चंद्रू से हार का सामना करना पड़ा।