×

उदयपुर की चेष्टा को राष्ट्र स्तर वॉलीबॉल में रजत पदक

'43वीं सब जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप फॉर गर्ल्स'

 
राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान के दल ने अपने सभी मैच में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया जहाँ उसे पश्चिम बंगाल के हाथों शिकस्त मिली

उदयपुर। लेकसिटी की मेधावी वॉलीबॉल खिलाड़ी चेष्ठा खोईवाल ने वेल्लूर (तमिलनाडु ) में 'वॉलीबॉल फैडरेशन  ऑफ़ इंडिया' के तत्वावधान में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित  '43वीं सब जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप फॉर गर्ल्स' में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया। 

नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चेष्टा ने लगातार दूसरी बार राजस्थान दल का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान के दल ने अपने सभी मैच में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया जहाँ उसे पश्चिम बंगाल के हाथों शिकस्त मिली और दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 

संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर की कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रा चेष्टा खोईवाल एवं दल की इस शानदार सफलता पर फ़ादर जैकब मैथ्यू, प्राचार्या प्रीति माथुर, उप -प्राचार्य थॉमस वर्गीस एवं खेल कोच सुरेश चन्द्र भट्ट आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।