×

उदयपुर की नन्हीं शतरंज खिलाड़ी तन्वी ने चीन में बिखेरी चमक

7वीं पूर्वी एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण व रजत पदक

 

उदयपुर 14 अगस्त 2023। उदयपुर शहर की नन्हीं शतरंज खिलाड़ी तन्वी त्रिवेदी ने चीन में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। तन्वी ने चीन के हैनान शहर में गत 3 से 11 अगस्त तक आयोजित 7वीं पूर्वी एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व किया।

तन्वी ने प्रतियोगिता में अंडर-8 (बालिका वर्ग) में भाग लेते हुए कोरिया, मलेशिया, मंगोलिया, चीन, म्यांमार, वियतनाम और हांगकांग जैसे देशों के प्रतिभागियों के खिलाफ अपनी अचूक चालों से धाक जमाई। 

तन्वी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर रैपिड में स्वर्ण पदक और स्टैंडर्ड और ब्लिट्ज़ दोनों में रजत पदक जीते। उसकी इस उपलब्धि से परिवारजनों सहित उदयपुर शहर के सभी खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि तन्वी का जन्म 2015 में उदयपुर में हुआ और वर्तमान में वह सिंगापुर में रहती हैं। उसके पिता अनुपम त्रिवेदी और माता दीप्ति त्रिवेदी सिंगापुर में राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।