×

मिलाप 2024 स्पोर्ट्स कार्निवाल का समापन

लायंस प्रीमियम लीग पर परबतसर की पीबीसी रॉयल स्ट्राइकर्स का कब्जा

 

उदयपुर। लायन क्लब प्रांत 3233 ई -2 का तीन दिवसीय मिलाप - 2024 स्पोर्टस कार्निवल विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता, उपविजेता रही टीम और अन्य खिताब अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। 

कार्निवल संयोजक एवं पूर्व प्रांत पाल लायन अनिल नाहर ने बताया कि अवार्ड समारोह में अतिथि प्रेमसिंह शक्तावत, प्रांतपाल संजीव जैन, उप प्रांत पाल श्याम सुंदर मंत्री, रामकिशोर गर्ग, अरविंद रस्तोगी, के.जी. मूंदड़ा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

क्रिकेट संयोजक नितिन शुक्ला ने बताया कि लायन प्रीमियम लीग की विजेता परबतसर को पीबीसी रॉयल स्ट्राइकर्स, उपविजेता जवाई लेपर्डस, सुमेरपुर, मेन ऑफ द टूर्नामेंट शिवगंज के विक्रम परमार, बेस्ट बेस्टमेंन, पीबीसी के रतन ढाका, सर्वश्रेष्ठ बॉलर, डॉ. मनीष अग्रवाल रहें। महिला क्रिकेट ने मेवाड़ लायंस उदयपुर विजेता, जोधाणा लॉयन्स जोधपुर उप विजेता रही। 

लायन राजेश शर्मा ने बताया कि टेबल टेनिस महिला में रीना राठौड़ प्रथम, परिशा गोलाश द्वितीय, पुरुष वर्ग में आदित्यराज सिंह प्रथम, महेंद्र त्रिवेदी द्वितीय, शतरंज में एस.के पुरोहित प्रथम, राजीव भारद्वाज द्वितीय कैरम में वर्धमान मेहता प्रथम, मुकेश गुप्ता द्वितीय, बैडमिंटन पुरुष वर्ग में लोकेश चौधरी प्रथम, प्रेम देव पाटीदार द्वितीय, बैडमिंटन महिला वर्ग में कविता मिंडा प्रथम, नीलिमा सचदेव द्वितीय, अंताक्षरी में लायंस क्लब महाराणा विजेता लायंस क्लब एलिट उपविजेता रही। गायन प्रतियोगिता में कैलाश केवलिया प्रथम व सीपी शर्मा द्वितीय रहे।