×

गीतांजली यूनिवर्सिटी में चल रही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का हुआ संपन्न

प्रतियोगिता में गीतांजली यूनिवर्सिटी विजेता और आरएनटी मेडिकल कॉलेज उप विजेता रही

 

उदयपुर 1 जून 2023। गीतांजली यूनिवर्सिटी में चल रही गीतांजली क्रिकेट लीग में उदयपुर जिले के 6 मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज ने भाग लिया जिसका उदघाटन गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने किया। 

इस प्रतियोगिता में गीतांजली यूनिवर्सिटी विजेता और आरएनटी मेडिकल कॉलेज उप विजेता रही। गीतांजली के कैप्टन डॉ आशीष पटियाल ने टॉस हारने के बाद पहले बॉलिंग की और आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीम की पारी 97 रन पर समाप्त की। इसमें मैन ऑफ द मैच दिनेश मेवाड़ा ने 4 विकेट लिए और अंकित छोकर ने 42 रन की अविजीत परी खेल कर टीम को 3 विकेट से जीत दिलायी। 

इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन अनंता मेडिकल कॉलेज के पवन कुमार, बेस्ट बॉलर गीतांजली यूनिवर्सिटी के यथार्थ पंवार और मैन ऑफ द सीरीज गीतांजली यूनिवर्सिटी के दिनेश मेवाड़ा को चुना गया।