×

पॉजिटिव चार्ज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

फाइनल मैच टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स यूनिट द्वितीय ने जीता
 

उदयपुर 20 दिसंबर 2021 । पॉजिटिव चार्ज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आरसीए (राजस्थान कृषि महाविद्यालय) मैदान में इंटर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

ट्रस्ट की सोनल राठी ने बताया कि टुर्नामेन्ट में चार टीमों टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स यूनिट प्रथम, टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स यूनिट द्वितीय, मैराथन हीटर और एक्यूरेट सेंसिंग टेक्नोलॉजीज ने इसमें भाग लिया। फाइनल मैच टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स यूनिट द्वितीय ने जीता।

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल लोग वर्कहॉलिक होते जा रहे हैं और उनके पास अपने लिए समय नहीं है। लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए पॉजिटिव चार्ज चौरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है।