×

तितरडी को हरा डबोक ने जीता पंचायतीराज क्रिकेट का खिताब

देबारी में 8 दिवसीय जिलास्तरीय पंचायतीराज क्रिकेट प्रतियोगिया का समापन

 

जिले भर की 64 टीमों ने लिया भाग

उदयपुर, देबारी ग्राम पंचायत की मेजबानी में हुई जिला स्तरीय पंचायतीराज क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला डबोक ने तितरडी को हराकर जीत लिया। इस टूर्नामेंट में 64 टीमों ने भाग लिया था। मेन ऑफ द सीरीज तितरडी के जवान सिंह रहे। 

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ममता कुंवर, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, देबारी मण्डल अध्यक्ष दुल्हेसिंह देवड़ा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश वैष्णव, अशोक चौधरी, अर्जुन सिंह थे। उपसरपंच चन्दन सिंह देवड़ा ने बताया कि देबारी पंचायत और आयोजन कमेटी बीएनएम ग्रुप द्वारा यह प्रतियोगिता रखी गई। 

फाइनल मैच में तितरडी ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 57 रन का लक्ष्य दिया जिसे डबोक ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम डबोक को ट्रॉफी और 21 हजार का नगद जबकि उपविजेता तितरडी टीम को ट्राफी ओर 11 हजार का पुरस्कार दिया। सेमीफाइनल में हारी कलड़वास ओर भुवाणा को भी 2100-2100 का पुरस्कार दिया। 

आयोजन कमेटी के नरेंद्र वैष्णव, नागेंद्र सिंह, राहुल चौधरी, दुर्गेश वैष्णव, खेम सिंह, पर्वत सिंह ने आभार प्रकट किया। समापन समारोह में लाल सिंह, पूरन गमेती, पिंटू मेघवाल, ताराचंद, कैलाश सुराणा, मोहन सिंह, तख्त सिंह, मुकेश लोहार, सोहन सिंह समेत कई पदाधिकारी मोजूद रहे।