{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दाईजी जोधसिंह जी ज़िला स्तरीय सीनियर तैराकी 10 एवं 11 मई को

BN तरणताल पर होगा आयोजन
 

उदयपुर 8 मई 2025। ज़िला तैराकी संघ उदयपुर के तत्वावधान में ज़िला स्तरीय सीनियर दाईजी जोध सिंह तैराकी प्रतियोगिता का 10 एवं 11 मई को BN तरणताल पर आयोजित होगी। 

संघ के अध्यक्ष महादेव सिंह चौहान ने बताया कि 14 वर्ष से अधिक आयु के प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक तैराक किसी भी 5 इवेंट में अपनी इंट्री, 8 मई प्रातः 12 बजे तक BN स्विमिंग पूल पर रणवीर सिंह राणावत को जमा करवा सकेंगे। 10 वर्ष से कम आयु के पिछोला एवं फतहसागर पर अभ्यास करने वाले तैराकों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।

तैराकी संघ सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय दाईजी जोध सिंह तैराकी प्रतियोगिता में चयनित तैराक राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में एस एम एस तरणताल जयपुर में 25 मई से 27 मई 2025 को उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । 

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में तैराक फेडरेशन के रजिस्टर्ड 2025-26 के लिए नवीनीकृत यूआईडी की छाया प्रति, अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंक तालिका, बैंक पासबुक, रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो प्रति, 3 प्रतियों, 3 फोटो सहित भाग ले सकेगें ।