Chess: दक्षिता कुमावत विजेता एवं वर्षांक चौहान उपविजेता
7 जिलों के 27 इंटरनेशनल फीडे रेटेड खिलाड़ियों सहित 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया
उदयपुर 11 फ़रवरी 2025। स्थानीय लखारा चौक स्थित कंप्यूटर चाइल्ड अकैडमी स्कूल के सभागार में चेसमेन चेस अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय चेसमेन ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में 7 जिलों के 27 इंटरनेशनल फीडे रेटेड खिलाड़ियों सहित 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जैसलमेर जिला शतरंज संघ के सचिव प्रेम सिंह भाटी मुख्य अतिथि, बूंदी जिला शतरंज संघ के संयोजक सतनाम सिंह विशिष्ट अतिथि एवं समारोह अध्यक्ष राजसमंद जिला शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ी कमलेश शर्मा थे। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को ₹25000 के नगद पुरस्कार के साथ-साथ 22 मेडल 42 स्पेशल ट्रॉफी एवं 25 सांत्वना ट्रॉफी के द्वारा पुरस्कृत की गई।
टूर्नामेंट की ओपन कैटेगरी में राजस्थान महिला चैंपियन दक्षिता कुमावत विजेता एवं फीडे मास्टर वर्शांक चौहान उपविजेता रहे। इसी प्रकार निखिल जैन, कुलदीप चौटरानी, हेमेंद्र सिंह मकवाना, सनी बेदी, जेनिल परमार, दिव्यांशु बाबेल, ध्रुवीन जैन एवं मितांश साहू ने तीसरे से दसवां स्थान प्राप्त कर नगद पुरस्कार एवं मेडल प्राप्त किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग में विजेता तमन्ना गुप्ता, उपविजेता लवप्रीत कौर, चार्वी माहेश्वरी और लोरिशा कोठारी ने प्रथम चार स्थान प्राप्त कर नगद पुरस्कार और मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर 15 आयु वर्ग में अनिरुद्ध साहू ने प्रथम स्थान, मोहक हारमोर ने दूसरा स्थान, परम वाधवानी तीसरा स्थान वह तथ्य जैन ने चौथा स्थान प्राप्त कर नगद पुरस्कार सहित मेडल प्राप्त किया।
अंडर 10 आयु वर्ग में विहाना कोठारी ने प्रथम स्थान, सुज्योत काले ने दूसरा स्थान, गतिक व्यास ने तीसरा स्थान और सिद्धार्थ दिलावत ने चौथा स्थान प्राप्त नगद पुरस्कार व मेडल प्राप्त किया। कैटेगरी अंडर 13 आयु वर्ग में धनंजय शुक्ला, विनीत कागे व खुश मेहता, अंडर 11 आयु वर्ग में पुंर्णजय चौधरी, खुष्मिता पालीवाल व पार्थ सिंह, अंडर 7 आयु वर्ग मनांय चौधरी, तेजस मिश्रा, व विराज दरक, एवं अंडर 5 आयु वर्ग में भव्यराजसिंह राठौड़ ने स्पेशल ट्रॉफी हासिल की एवं यंगेस्ट बॉयज पार्श्व चपलोत व यंगेस्ट गर्ल अवंतिका लोढ़ा ने विशेष पुरस्कार ट्रॉफी हासिल की।
टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर निलेश कुमावत, उप मुख्य निर्णायक फीडे आर्बिटर मनीष चंडालिया व फीडे आर्बिटर भावेश पंडियार एवं समारोह का संचालन कपिल साहू ने किया।