दक्षिता कुमावत ने राजस्थान जूनियर राज्य शतरंज चैंपियनशिप जीती
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही
Aug 2, 2023, 20:18 IST
उदयपुर की 15 वर्षीय बालिका दक्षिता कुमावत ने 28 अगस्त से 30 अगस्त तक उदयपुर के अर्बन मॉल में आयोजित राजस्थान जूनियर राज्य शतरंज चैंपियनशिप जीती, पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही दक्षिता ने 8 राउंड में से 7.5 अंक बनाए।
दक्षित कुमावत अब गुजरात में राष्ट्रीय जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। उल्लेखनीय है की दक्षिता कुमावत ने लगातार तीसरी बार जूनियर राज्य शतरंज चैंपियनशिप जीती।