{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में दक्षराज राजस्थान टीम व मनवीर राष्ट्रीय केंद्रीय विद्यालय का करेंगे प्रतिनिधित्व

स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन की राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता 

 

उदयपुर 9 दिसंबर 2024। नई दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में कल से आयोजित होने वाली स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन की राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के दो मुक्केबाज़ दक्षराज सिंह व मनवीर सालवी भाग लेंगे। 

राजस्थान क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि दोनों बॉक्सर अंडर 17 वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगे। मनवीर जंहा राष्ट्रीय केंद्रीय विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे वंही दक्षराज सिंह राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

दक्षराज द स्टैण्डवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र है व मनवीर केंद्रीय विद्यालय प्रताप नगर मे अध्यनरत है। दोनों मुक्केबाजों को जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़, महाराणा प्रताप खेल गाँव के प्रभारी अधिकारी ललित सिंह झाला व श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी ने अग्रिम शुभकामनाएं दी है।