{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डांगी समाज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 जनवरी को 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे
 

उदयपुर 11 जनवरी 2025 । हर वर्ष की भांति इस वर्ष में डांगी सेवा संस्थान के बैनर तले डांगी खेल संघ द्वारा 37 वी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी रविवार से 14 जनवरी तक कानपुर खेड़ा स्थित रॉयल स्टेडियम पर आयोजित होगी। जिसमें कबड्डी,वॉलीबॉल और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होगी। 12 जनवरी को शुभारंभ होगा और 14 जनवरी को यह प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।  

समापन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शिरकत कर समाज के खिलाड़ियों के साथ ही सभी का हौंसला बढ़ाएंगे। समापन समारोह के दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डांगी समाज की सभा को संबोधित करेंगे और समाज के खिलाड़ियों के साथी समाज को अपना संदेश भी देंगे।

होटल वरजू विला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक और खेल संघ के अध्यक्ष उदयलाल डांगी ने बताया कि डांगी समाज के ऐसे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे जिससे पूरे समाज में खुशियों की लहर है और इसको लेकर पूरे समाज का युवा तैयारियों को लेकर भी दम खम के साथ जुटे हैं। 

आयोजक सदस्य गेहरीलाल डांगी और रमेश डांगी ने बताया कि रविवार 12 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा जिसमें मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सरस डेयरी चेयरमैन डालचंद डांगी और पूर्व विधायक दलीचंद डांगी होंगे वही कई समाज सेवी और भामाशाह भी उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही तीन दिनों तक यह प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें उदयपुर संभाग भर की टीमें कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिता में भाग ले रही है।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे तो अति विशिष्ट अतिथि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी करेंगे ।