डांगी समाज खेलकूद: खिलाड़ियों और दर्शकों में दिखा उत्साह
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे समापन कार्यक्रम में शिरकत

उदयपुर 13 जनवरी 2025 । ज़िले के कानपुर खेड़ा स्थित रॉयल स्टेडियम पर आयोजित हो रही डांगी पटेल समाज की 37वी खेलकूद प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन भी कबड्डी और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में कड़े मुकाबला देखने को मिले। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल मंगलवार को होगा जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर डांगी सेवा संस्थान और पूरा प्रशासनिक अमला भी तैयारी में जुटा हुआ है। रॉयल स्टेडियम पर बड़ा मंच और बड़ा डोम भी बनाया जा रहा है साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। डांगी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग विभिन्न मैचों का आनंद लेने पहुंचे।
खेल संघ अध्यक्ष और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने बताया कि समाज में ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा है क्योंकि पहली बार डांगी समाज की प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री शर्मा शिरकत कर रहे हैं और उनके संदेश से समाज जन प्रेरित होंगे । इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के साथ ही समाज के प्रवासी भी शामिल होंगे।
खेल संघ सचिव रमेश डांगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने से युवाओं में उत्साह भी दुगना हो गया है।आयोजन समिति के सदस्य गेहरी लाल डांगी ने कहा कि डांगी समाज के लिए गर्व का क्षण है। मुख्यमंत्री स्वयं उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे और इससे समाज के युवाओं को खेलों में और आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।