दीपक शर्मा को पिस्टल शूटिंग में मिली संपूर्ण भारत में 33वीं रैंक
राजस्थान में 8वीं व उदयपुर में 1st रैंक
पिस्टल शूटर दीपक शर्मा ने एक बार फिर पूरे देश में उदयपुर का नाम रोशन करते हुए, 10m पिस्टल शूटिंग में नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। दीपक शर्मा ने सिर्फ नेशनल में क्वालीफाई ही नहीं किया बल्कि एक बड़े स्कोर के साथ एंट्री की है। दीपक शर्मा को उदयपुर में 10m पिस्टल शूटिंग में प्रथम स्थान, राजस्थान में 8वां एवं भारत में 33 वॉ स्थान प्राप्त हुआ।
दीपक शर्मा की कड़ी मेहनत से उन्होंने एक बार फिर अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने नेशनल के लिए क्वालीफाई करते हुए उदयपुर में सबसे अधिक अंकों का स्कोर खड़ा किया है। दीपक शर्मा ने बिना किसी कोचिंग, बिना किसी रेंज जाए, घर पर ही प्रैक्टिस करते हुए यह स्थान प्राप्त किया है। गोवा में हो रही इस प्रतियोगिता में लगभग 10000 के आसपास प्रतियोगियों ने भाग लिया, उनमें संपूर्ण भारत में दीपक शर्मा को 33वा स्थान मिला।
वह पहले भी कई बार उदयपुर और राजस्थान के लिए मेडल लेकर आ चुके हैं। वह दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।