उदयपुर के दीपक शर्मा ने 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में जीता मेडल

उदयपुर से 25 मीटर में पिस्टल शूटिंग में पहली बार मेडल लाने वाले बन गए है दीपक शर्मा
 
deepak sharma

उदयपुर 7 जून 2023। राजधानी जयपुर में चल रही पांच दिवसीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल चैंपियनशिप में उदयपुर के दीपक शर्मा ने 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है।  

इस प्रतियोगिता में भारत के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1200 से 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इतनी कठिन प्रतिस्पर्धा होते हुए भी दीपक शर्मा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि, कठिन परिश्रम से कुछ भी असंभव नहीं है।

उदयपुर से 25 मीटर में पिस्टल शूटिंग में पहली बार मेडल लाने वाले बन गए है दीपक शर्मा। इससे पहले भी दीपक शर्मा कई बार उदयपुर का नाम अलग-अलग अलग प्रतियोगिताओं में अपना और शहर का नाम रोशन करते आए हैं।