गांधी ग्राउंड को ज़िला क्रीड़ा परिषद को हस्तान्तरण करने की मांग
गैर खेल गतिविधियों को बंद करने की मांग
उदयपुर 26 फरवरी 2025। उदयपुर ज़िला ओलम्पिक संघ की ओर से उदयपुर के ज़िला जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देखकर गांधी ग्राउंड को नगर निगम उदयपुर से जिला क्रीड़ा परिषद उदयपुर को हस्तान्तरण करने एवं नगर निगम द्वारा व्यावसायिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए गांधी ग्राउंड को किराये पर दे कर, की जा रही गैर खेल गतिविधियों को बंद करने की मांग की है।
उदयपुर ज़िला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि नगर निगम द्वारा अपनी थोड़ी सी आय अर्जित करने के चक्कर में गांधी ग्राउंड को नियमित तौर पर व्यावसायिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिये किराये पर देने के कारण, उदयपुर के खिलाड़ियों की खेल गतिविधिया एवं कोचिंग प्रभावित हो रही है। जिससे खिलाडी की खेल परफॉर्मेंस में गिरावट आ रही है। उस कारण से उदयपुर के खिलाडी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रहे है एवं उदयपुर के लिये पदक जितने से भी वंचित हो रहे है l
उन्होंने बताया कि साथ ही जिला क्रीड़ा परिषद उदयपुर में नियुक्त विभिन्न खेलो के कोच भी ग्राउंड पर हो रही गैर खेल गतिविधियों के कारण खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रशिक्षण नहीं दे पा रहे हैं l क्योंकि व्यावसायिक एवं सामाजिक गतिविधियों होने के कारण ग्राउंड पर आम जनता की भारी भीड़ लगी रहती है l गाँधी ग्राउंड शहर के मध्य होने के कारण उदयपुर शहर के अन्दर एवं शहर से बाहर के सैंकड़ो खिलाडी नियमित रूप से, वर्षो से सुबह एवं शाम को अपने खेल के अभ्यास के लिये आते है l
वर्तमान में फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, क्रिकेट, हॉकी सहित बास्केटबॉल की खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही है एवं उक्त गतिविधियों के कारण गाँधी ग्राउंड का खेल मैदान, ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो रहा है l जिससे सरकार को भी ग्राउंड के विकास पर खर्च किये जा रहे लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है l
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते वक्त उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन दिनेश श्रीमाली, अध्यक्ष विनोद साहू, सचिव जलामचंद जैन, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनूजा, नवदीप आमेटा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l
सभी ने कलेक्टर मेहता से मांग की है कि नगर निगम को गैर खेल गतिविधियों के लिये शहर में कोई अन्य स्थान चिन्हित करना चाहिए एवं इस समस्या से हमेशा के लिये निजात दिलाने के लिये गाँधी ग्राउंड को नगर निगम से ज़िला क्रीडा परिषद् उदयपुर को हस्तानान्तरण कर देने की मांग की है l ज़िला कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर से बात कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।