×

ध्रुव त्रिपाठी बने MLSU लॉन टेनिस टीम के कप्तान

वेस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता

 

उदयपुर 5 नवंबर 2024। प्रतिभावान राष्ट्रीय खिलाड़ी ध्रुव त्रिपाठी को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की लॉन टेनिस टीम का कप्तान नियुक्त कर इनका चयन वेस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया गया। 

यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आगामी सात नवंबर से प्रारंभ होकर 11 नवंबर तक आईटीएम विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। ध्रुव के चयन पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा, क्रीड़ा मंडल के चेयरमैन प्रो नीरज शर्मा, सचिव डॉ भीमराव पटेल ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

वर्तमान में विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट में बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी ध्रुव ने सफलता का श्रेय अपने कोच खेमराज गमेती एवं प्रतिभावान खिलाड़ी व शारीरिक शिक्षक उज्ज्वल दाधीच को दिया। 

ध्रुव के पिता अशोक त्रिपाठी ने बताया कि ध्रुव विगत दो वर्षों से उदयपुर में महाराणा प्रताप खेलगांव एवं कपासन टेनिस क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। टीम मैनेजर मोहन लाल सालवी, खिलाड़ी खुशाल प्रजापत, विकास चौधरी, रमेश सुथार, गौरांग चौहान शामिल है। विश्वविद्यालय की कप्तानी मिलने पर विद्या भवन रुरल इंस्टिट्यूट के निदेशक टीपी शर्मा, खेल विभाग समन्वयक डॉ नीरू श्रीमाली ने भी उन्हें बधाई दी है।