भारतीय ड्रैगन बोट टीम के चीफ कोच नियुक्त हुए उदयपुर के दिलीप सिंह चौहान
अंर्तराष्ट्रीय ड्रेगन बाॅट फेस्टिवल (रशिया) के लिए जाने वाली भारतीय टीम के चीफ कोच बने
उदयपुर 22 जून 2024। रशिया (बरनाॅल) में आयोजित होने वाले अंर्तराष्ट्रीय ड्रेगन बोट फेस्टिवल (दिनांक 28 से 30 जुन तक) आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए भारतीय ड्रेगन बोट टीम 24 जून को दिल्ली से रशिया के लिए रवाना होंगी तथा इस टीम के चीफ कोच दिलीप सिंह चौहान को नियुक्त किया है जो वर्तमान मे (भारतीय ड्रेगन बोट के चेयरपर्सन) है, इस अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विश्वभर के करीब 30 से 35 देशो की टीम अपना अपना दमखम दिखाएगी।
भारतीय कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ के अध्यक्ष प्रशान्त कुशवाहा ने बताया कि दिलीप सिंह चौहान राजस्थान के पहले ऐसे कोच है! जो अंर्तराष्ट्रीय कैनो फेडरेशन द्वारा आयोजित होने वाली ड्रैगन बोट और कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले भारतीय टीम के दुसरी बार चीफ कोच नियुक्त हुए है, साथ ही इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी नवम्बर 2024 में आयोजित होने वाली ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी दिलीप सिंह चौहान खिलाडियों के प्रदर्शन का बारिकी से विश्लेषण करेंगे।
राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर के धाभाई ने इस मौके पर कहा की यह उदयपुर और राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि यहां के प्रशिक्षक भारतीय टीम कें दुसरी बार चीफ कोच नियुक्त हुए है।
इस अवसर पर राजस्थान कायाकिंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया की पुर्व में भी दिलीप सिंह चौहान 6 बार भारतीय टीम के मेनेजर/कोच के रूप एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, एशियन चैम्पियनशिप जैसी अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
इस उपलब्धि पर राजस्थान कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्र गुप्त सिंह चौहान, संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चैयरमेन अजय अग्रवाल, सालालोम चैयरमेन नवल सिंह चुण्डावत, चैयरमेन तुषार मेहता, राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग कोच निश्चय सिंह चौहान, तकिनीकी सलाहकार दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के अधिकारियो ने दिलीप सिंह चौहान को शुभकामनायें प्रेषित की।