उदयपुर के दीपांकर चक्रवर्ती विश्व मास्टर्स चैंपियनशिप के लिये जाने वाली भारतीय टीम में
दीपांकर सहित तीन अन्य खिलाड़़ी भी टीम में शामिल
Jun 3, 2023, 17:17 IST
उदयपुर 3 जून 2023। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा आगामी 13 अगस्त से पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित की जा रही 7 दिवसीय विश्व मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम का चयन किया गया है। जिसमें उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती सहित पवन जैन, संजय कुमार, नागराज रेवानासिद्धाय को शामिल किया गया है।
दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि उनका चयन 2270 अंक अर्जित करने पर किया गया है। दीपांकर ने इस वर्ष टर्की, सर्बिया, थाईलैण्ड देश के दिल्ली, मुबंई, इन्दौर, मुजफ्फरनगर, औरगांबाद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2270 अंक अर्जित किये थे।