400 ग्रेड सीनियर लॉन टेनिस टुर्नामेन्ट में उदयपुर के दीपांकर चक्रवर्ती रनर अप रहे
फाइनल में सुपर टाई ब्रेक में आशीष सेन को विजय मिली
Apr 28, 2023, 18:53 IST
उदयपुर 28 अप्रैल 2023 । अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा मुजफ्फरनगर में आयोजित भारत में इस वर्ष के अंतिम 400 ग्रेड सीनियर लॉन टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के वेटरन खिलाड़ी दीपंकर चक्रवर्ती 60 वर्षीय आयु वर्ग में रनर अप रहे।
क्वार्टर फाईनल में दीपांकर चक्रवर्ती ने दार्जिलिंग के लोकपा शेरपा को 6-4, 7-5 से हराया। सेमीफाईनल में दिल्ली के राजन बेरी को 6-4, 6-4 से हराया।
फाईनल में दीपांकर चक्रवर्ती और कोलकाता के आशीष सेन का मुकाबला हुआ। जिसमें सुपर टाई ब्रेक में आशीष सेन को विजय मिली। इस प्रदर्शन से दीपांकर चक्रवर्ती के 2200 आईटीएफ अंक हो गये है। पारितोषिक वितरण समारोह में मुजफ्फरनगर के जिलाधीश,एसएसपी एवं विधायक ने भाग लिया।