{"vars":{"id": "74416:2859"}}

60 वर्ष की उम्र में दीपांकर चक्रवर्ती ने जीता टेनिस के डबल्स का खिताब

उदयपुर के दीपांकर चक्रवर्ती और दिल्ली के पवन जैन  60 वर्ष के आयु वर्ग में पुर्तगाल में आयोजित विश्व टेनिस चेम्पियनशीप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है
 

उदयपुर 16 दिसंबर 2024। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा जयपुर क्लब में आयोजित 60 वर्ष के आयुवर्ग में उदयपुर के दीपांकर चक्रवर्ती ने डबल्स का खिताब जीता।

दीपांकर चकव्रर्ती एवं पंकज जैन ने फाईनल में अनिल निगम एवं खेमू की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व सेमिफाईनल में दीपांकर एवं पंकज जैन की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में सुदेश सिंह एवं के.के.वशिष्ठ की जोडी को 7-6, 6-3 से पराजित किया।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर के दीपांकर चक्रवर्ती और दिल्ली के पवन जैन  60 वर्ष के आयु वर्ग में गत वर्ष पुर्तगाल में आयोजित विश्व टेनिस चेम्पियनशीप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है।