{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के दीपांकर चक्रवर्ती ने विश्व मास्टर्स लॉन टेनिस में जीता दोहरा खिताब

विश्व मास्टर्स लॉन टेनिस का आयोजन जयपुर के जमना टेनिस अकादमी में हुआ

 

उदयपुर 6 मई 2025। अन्तर्राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा विश्व मास्टर्स लॉन टेनिस का आयोजन जयपुर के जमना टेनिस अकादमी में हुआ। जिसका आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में 60 वर्ष आयु वर्ग में उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती ने दोहरा खिताब जीता। 

सिंगल्स के फाईनल में दीपांकर ने दिनेश फुलवारिया को 6-2,6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा कियां। इसी आयु वर्ग के डबल्स के फाईनल में दीपांकर व दिल्ली के रवीन चौधरी के साथ मिलकर अरूण शर्मा एवं आर जाखड़ की जोड़ी को 6-3, 6-3 से हराकर डबल्स के खिताब पर भी कब्जा किया। 

इस जीत में खिलाड़ियों को अतिरिक्त 100 अंक प्राप्त हुए।