×

ज़िला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता रविवार को 

 

उदयपुर,25.09.23 - ज़िला  स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता रविवार को शहर के गुलाब बाग रोड आइस फैक्ट्री के पीछे  बॉडी क्राफ्ट जिम में  1 अक्टूबर रविवार को प्रात 10 बजे ज़िला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

इस ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता को सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर व  महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी।

आर्म रेसलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मदन सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

गौरतलब है की आर्म रेसलिंग (जिसे आर्म रेसलिंग भी कहा जाता है) एक ऐसा खेल है जिसमें दो प्रतिद्वंद्वी अपनी मुड़ी हुई कोहनियों को टेबल पर रखकर और हाथों को मजबूती से पकड़कर एक-दूसरे का सामना करते हैं, जो फिर प्रतिद्वंद्वी के हाथ को टेबल के शीर्ष पर धकेलने का प्रयास करते हैं (उन्हें पिन कर देते हैं)। खेल का उपयोग अक्सर दो या दो से अधिक लोगों के बीच मजबूत व्यक्ति को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

प्रारंभिक वर्षों में उसी खेल का वर्णन करने के लिए अन्य नामों का उपयोग किया जाता था, जिसमें हाथ मोड़ना, हाथ घुमाना, कलाई घुमाना, कलाई मोड़ना और कलाई कुश्ती शामिल थे।