जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगता सम्पन्न
खेल जगत एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की गई
Jan 7, 2024, 18:06 IST
उदयपुर 7 जनवरी 2024 । जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगता का आयोजन उदयपुर खेल जगत एसोसिएशन के तत्वावधान मे 7 जनवरी 2024 रविवार को बॉडी क्राफ्ट जिम मे हुआ।
प्रतियोगिता में स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब सब जूनियर में चन्द्र शेखर, जूनियर में निर्मल तेली, सीनियर में कमलेश तेली, मास्टर 1 में आनंद भरद्वाज, मास्टर 2 में विपीन कुमार ने जीता। महिला स्ट्रॉन्ग वूमेन दुर्गा राव बनी।
खेल जगत एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन सोनी ने बताया कि विजेता खिलाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी नेता प्रदीप श्रीमाली व अध्यक्ष्ता एडवोकेट निर्मल पण्डित ने की। निर्णायक अजय हासीजा व संचालन राहुल सोनी रहे।