जिला स्तरीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता कल से
प्रतिभागी नियमों के अनुसार खिलाड़ी की जन्मतिथि 01 जनवरी 2010 के पश्चात हो
Sep 19, 2023, 16:09 IST
उदयपुर। जिला स्तरीय विद्यालयी राइफल शूटिंग 14 वर्ष (छात्र/छात्रा) प्रतियोगिता 20 सितंबर से 24 सितंबर 2023 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमलोद में आयोजित होगी । आयोजन सचिव रणवीर सिंह राणावत ने बताया कि प्रतियोगिता मे उदयपुर जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे ।प्रतिभागी नियमों के अनुसार खिलाड़ी की जन्मतिथि 01 जनवरी 2010 के पश्चात हो तथा राइफल, आवश्यक सामग्री खिलाड़ी स्वयं लेकर आएंगे ।
इच्छुक खिलाड़ियों के योग्यता फार्म मय फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विगत दो वर्षो की अंकतालिका तथा क्रीड़ा शुल्क की प्रमाणित प्रति के साथ दो फाईलों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमलोद में विद्यालय प्रतिनिधि के साथ 19 सितंबर दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकते है ।