69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
प्रतियोगिता का समापन महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुआ
उदयपुर। 69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुआ। जिला वॉलीबॉल के सचिव हेमराज सोनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सेंट एंथोनी स्कूल ने रियो एकेडमी पर विजय हासिल की, वहीं पुरुष वर्ग में जेकेबी जिम वल्लभनगर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए बजरंग क्लब कविता को 4 सीटों में हराकर खिताब पर कब्जा किया।
मैच में अतिथि सीनियर खिलाड़ी वॉलीबाल के भीष्म पितामह बंशीलाल मेहता, राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच राजस्थान वॉलीबॉल एसोसिशन के सहसचिव प्रभुलाल जाट, सीनियर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी शकील हुसैन, समाजसेवी राजेंद्र किरोत, बॉक्सिंग कोच दिपेंदर सिंह चौहान, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा लॉ कॉलेज भीमराज पटेल, डीएनधाबाई, कुंदन पंड्या, धनराज बंजारा, के.एल.धाबाई, राष्ट्रीय निर्णायक एम.एस.खत्री, प्रशिक्षक अजीत जैन, देवीलाल पालीवाल, ललित भंडारी, महिपाल चौहान, अजय मोगरा, छोटू भाई जाट, राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज सरसिया, बलवंत चौधरी ने टीमों से परिचय प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका में मोहन शर्मा, नरेश पालीवाल, बसंत भावसार, अनुभव कोदली, रोशन पटेल, शशांक जोशी, गौरव कुमावत, विनोद मेनारिया ने अपनी भूमिका निभाई। उदयपुर से अलग अलग वर्ग ने राजस्थान टीम मै चयनित खिलाड़ी सुरेश खोईवाल, सलोनी यादव, रोहन दया, सना पानेरी को भी सम्मानित किया गया।