ज़िला शतरंज सीनियर पुरुष व महिला चयन प्रतियोगता 13 मई से
Updated: May 7, 2023, 10:44 IST
ज़िला सीनियर शतरंज चयन प्रतियोगिता 13 व 14 मई को नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर (सोजतिया ग्रुप) में मीरानगर चेस क्लब, जय जिनेंद्र चेस अकैडमी व ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी।
REGISTRATION LINK: https://forms.gle/A4XXusXt7BwEY9Au8
प्रतियोगिता में 10,000 रुपये नक़द व कुल 28 पुरुस्कार रखे गये हैं तथा एल के मेंटल हेल्थ फर्स्ट ऐड सर्विसेज़, उदयपुर की और से प्रतियोगिता को प्रायोजित किया गया हैं। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की हैं जिसमें किसी भी आयु के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं और अपनी प्रविष्टि ज़िला सचिव इंद्र कुमार प्रजापत इस नंबर पर 9887179613 को दे सकते है। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय पद्धति से कुल 6 से 7 चक्रों में संपन्न होगी। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी दौसा में होने वाली राज्य सीनियर प्रतियोगिता में उदयपुर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे।