×

69 की उम्र में जीत ली डबल्स चैंपियनशिप

12 वर्ष तक खेल छोड़ा

 

उदयपुर 22 सितम्बर । कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती। बस लक्ष्य निर्धारित कर उसके पीछे लगे जाएं तो सफलता निश्चित मिल जाती है। कुछ ऐसा ही कारनामा उदयपुर के 69 वर्षीय राजेन्द्रसिंह खुडाना ने कर दिखाया है। उन्होंने टेनिस में डबल्स चैंपियनशिप अपने नाम कर मेवाड़ का नाम रोशन किया है।

इसमें गौर करने वाली बात ये है कि खडाना इस उम्र के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये चैंपियनशिप अपने नाम की है। अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन टूर्नामेंट का 16 से 20 सितंबर तक आयोजित किया गया। इसमें उदयपुर के वार्ड पांच निवासी राजेन्द्र सिंह खुडाना ने भाग लिया उन्होंने हारते हुए मैच को जीत में बदल दिया और अंत में डबल्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि ये पहले भी कई प्रतियोगिताएं खेल चुके हैं, जिसमें वे रनर अप रहे। वे 65 वर्ष की आयु के मेवाड़ की तरफ़ से पहले खिलाड़ी ही रहे हैं।

आपको बता दें कि ऐसी प्रतियोगिता में किसी भी उम्र का खिलाडी भाग ले सकता है। खुडाना ने बताया कि प्रतियोगिता 20 सितंबर तक चली। लेकिन बारिश के कारण समापन समारोह गुरुवार को हुआ। उन्होंने गांधीनगर के चैंपियन रहे शिरीष सुधारिया को पराजित किया। जो टेनिस के भी उम्र का खिलाड़ी भाग ले सकता नामचीन खिलाड़ी है।

खेल छोड़ा तो खालीपन महसूस हुआ

खुडाना ने बताया कि 12 साल तक उन्होंने टेनिस नहीं खेला। लेकिन बाद में जीवन में कुछ खालीपन सा महसूस हुआ तो उन्होंने तीन साल से टेनिस फिर से खेलना शुरू कर दिया। लगातार अभ्यास के चलते उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया।