जिला स्तरीय एथलेटिक्स के दूसरे दिन दिखा खासा उत्साह
उदयपुर 19 अक्टूबर 2024। गांधी ग्राउंड में आयोजित 68 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स( 17 तथा 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में दूसरे दिन भारी उत्साह से बालक बालिकाओं ने एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
आयोजक सचिव एवं प्रधानाचार्य रेखा श्रीमाली ने बताया कि लंबी कूद 17 वर्षीय बालक प्रतियोगिता में लोकमान्य विद्यालय भिंडर का आर्यन प्रथम तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पडुना के संजय मीणा द्वितीय रहे। 17 वर्ष बालक वर्ग के 1500 मीटर प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बछlर के चंदूलाल प्रथम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देमत के बाबूलाल द्वितीय रहे।
प्रतियोगिता सचिव अनिल कुमावत ने बताया कि डिस्कस थ्रो 17 वर्ष बालक में सेंट एंथोनीज के दिव्यम प्रथम तथा तुलसी अमृत कानोड़ विद्यालय के राजेश मेनारिया द्वितीय स्थान पर रहे। 17 वर्ष बालक प्रतियोगिता की हैमर थ्रो में सेंट मेरीज तितरड़ी के मोहम्मद अतीक प्रथम तथा एमडीएस के क्रश आचार्य द्वितीय रहे। 17 वर्षीय बालिका की हैमर थ्रो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेकला की ऑलराउंडर धापू कुंवर प्रथम रही तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फीला की लता लोहार द्वितीय रही।
हैमर थ्रो बालिका में फतह स्कूल की रेणुका चौहान प्रथम स्थान पर रही। हैमर थ्रो 19 वर्ष बालक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेदला के चिराग लोहार प्रथम और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरडा के कमलेश मेघवाल द्वितीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो 19 वर्ष बालक प्रतियोगिता में सेंड एंथोनीस बलीचा के प्रियांशु प्रथम और रा उच्च माध्यमिक विद्यालय ढीकली के राजनाथ द्वितीय स्थान पर रहे समस्त प्रतियोगिता के कोच विजेंद्र कुलदीप रहे ।