×

दक्ष अग्रवाल ने फिन स्विमिंग में मेवाड़ का नाम किया रोशन

दक्ष के 7 पदको की वजह से राजस्थान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

 

उदयपुर 29 नवंबर 2021। उदयपुर के दक्ष अग्रवाल ने एक बार फिर फिन स्विमिंग में परचम लहराते हुए मेवाड़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने 2 स्वर्ण व 5 रजत प्राप्त किये वहीं राजस्थान टीम को तीसरा स्थान मिला है।

गुजरात में हुई चौथी फिनस्वीमिंग फेडरेशन कप 2021 इवेंट में अंडर वाटर फिनस्विममिंग एसोसिएशन ने पहली बार एपनिया तकनीक की प्रतियोगिता भी रखी। इस इवेंट में प्रतियोगी को 50 मीटर मोनोफीन पहन पानी के अंदर बिना सांस लिए प्रतियोगिता पूर्ण करनी पड़ती हैं जिसे अपने ग्रुप में दक्ष ने स्वर्ण ले पूरा किया। इसके अलावा 400 मीटर बाइफिन में अपने प्रतियोगी को पूरे 50 मीटर पीछे छोड़ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, स्वर्ण के अलावा 50 मीटर सरफेस मोनो फिन स्विमिंग, 100 मीटर सरफेस मोनो फिन स्विमिंग, 200 सरफेस मोनो फिन स्विमिंग,100 मीटर बाइफिन, 200 मीटर बाइफिन में भी 5 रजत प्राप्त किया। दक्ष के 7 पदको की वजह से राजस्थान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दक्ष के कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया की दक्ष ने इसी माह की शुरुआत में इजिप्ट में हुई वर्ल्ड फिनस्विमिंग चौंपियनशिप में 16वां स्थान प्राप्त किया और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के पहले ओपन वाटर फिन स्विमर भी बने जिन्होंने 3 किलोमीटर मोनोफिन व 3 किलोमीटर बाइफिन प्रतियोगिताओं को लाल समंदर में पूर्ण किया। चौहान ने बताया उदयपुर के अलावा गुजरात में हुई चौथी फिन स्विमिंग फेडरेशन कप 2021 में राजस्थान से अलवर के 3 स्विममर और जोधपुर के 16 बच्चों ने भाग लिया और राजस्थान को पूरे 25 मेडल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

दक्ष की इस उपलब्धि के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक व उपमहापौर पारस सिंघंवी, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रदीप आमेटा, डॉ ललित रेगर, समाजसेवी प्रकाशचंद्र अग्रवाल, के.के.गुप्ता, राजेश अग्रवाल फादर जॉर्ज के.के. पिता शरद अग्रवाल, माता नीना अग्रवाल, दादा ओम प्रकाश अग्रवाल और दादी उषा देवी अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।