बीस दिवसीय निःशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन
शिविर का उद्देश्य युवाओं में कुश्ती खेल को बढ़ावा देना है
उदयपुर 22 जून 2025। रविवार को उदयपुर मे स्थित श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला हरिदास जी की मगरी मे चल रहे निःशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला खेल अधिकारी डॉ.महेश पालीवाल, चौकसी ग्रुप के सी.एस.आर.हेड डॉ.प्रवीण यादव, उदयपुर ओलम्पिक संघ सचिव जलामचंद जैन, पूर्व अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष बलवीर सिंह दिग्पाल, संत संप्रदाय के अध्यक्ष महंत इंद्र देव दास, पूर्व सुन्दर सिंह भंडारी मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान राकेश अठवाल आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम स्वामी श्री चतुर्भुज हनुमान जी को मौसमी फलो का भोग लगाया गया। फूलमाला दीप से आरती की गई अतिथियों व व्यायामशाला के पहलवानो ने अखाड़े के संस्थापक स्व. उस्ताद ओम सेन को स्मरण कर समापन समारोह की शुरुआत की।
अतिथियों का स्वागत व्यायामशाला संचालक कृष सेन ने किया शिविर मे 50 से अधिक युवा पहलवानों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और पहलवानों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान पहलवानों ने विभिन्न कुश्ती तकनीकों का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जिला खेल अधिकारी डॉ.महेश पालीवाल ने खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजना के बारे मे अवगत करवाया ओर पहलवानो का मार्गदर्शन किया कुश्ती प्रशिक्षक हेमंत अठवाल ने बताया की निःशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य युवाओं में कुश्ती खेल को बढ़ावा देना, प्रतिभाशाली पहलवानों को पहचानना और प्रोत्साहित करना व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर अखाड़े के वरिष्ठ पहलवान हरीश यादव, कोच केशु लाल भील, दीपक मोदी, सुन्दर सोलंकी, दिलीप कल्याणा, लोकेश कुमावत, दीपक वसीटा, विक्की पठुन, राकेश सिसोदिया, विशाल सोलंकी, पंकज ओड, मनीष नटवंश, अंकित ओड, सुजल मोदी, महिला पहलवान पलक सोनी, माही ओड, अंजली आदिवाल, नंदिनी जोशी, हिमांशी अठवाल, गुंजन परमार, माधवी चौहान, भव्या चौहान, परी मोदीआदि पहलवान मौजूद रहे। समापन समारोह के आयोजक व्यायामशाला संचालक कृष सेन ने अतिथियों को धन्यवाद दिया।