×

फ्रेंडशिप सीरीज क्रिकेट 2 से 4 दिसम्बर फील्ड क्लब में 

पहले मैच में उदयपुर क्रिकेट अकैडमी ने सेंट एंथोनी एकेडमी को 7 विकेट से हराया
 
 
तीन वनडे मैचों की फ्रेंडशिप सीरीज, सेंट एंथनी एकेडमी और उदयपुर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेली जा रही

उदयपुर। फील्ड क्लब उदयपुर में उदयपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में तीन वनडे मैचों की फ्रेंडशिप सीरीज आयोजित की जा रही है। सेंट एंथनी एकेडमी और उदयपुर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेली जा रही सीरीज़, फील्ड क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर 2 से 4 दिसंबर के बीच खेली जा रही है। 

पहले मैच में उदयपुर क्रिकेट अकैडमी ने सेंट एंथोनी एकेडमी को 7 विकेट से हराया

तीन वनडे मैच की सीरीज़ के पहले मैच में उदयपुर क्रिकेट अकैडमी ने सेंट एंथोनी एकेडमी को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट एंथनी ने निर्धारित 50 ओवर में 235 रन बनाएं। जिसमे महेंद्र ने सर्वाधिक 58 रनों का योगदान दिया। उदयपुर क्रिकेट अकैडमी की ओर से काव्य जैन ने तीन और देवनारायण और जयंत श्रीमाली ने दो-दो विकेट लिए |

मैच की दूसरी पारी में उदयपुर क्रिकेट अकैडमी के मध्यक्रम के बल्लेबाज सचिन चौहान के शानदार शतक और माही जीत सिंह की नाबाद 75 रन की पारी की बदौलत उदयपुर क्रिकेट अकैडमी ने लक्ष्य मात्र 42 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बना लिया। मैन ऑफ द मैच सचिन चौहान को दिया गया।