GITS के विद्यार्थी गरविश राज श्रीमाली ने जीता स्वर्ण पदक
राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता
उदयपुर 12 नवंबर 2024। गीताांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज उदयपुर के सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी गरविश राज श्रीमाली ने हाल ही में 90 किग्रा भार वर्ग में राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर गिट्स के साथ साथ पूरे उदयपुर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता स्टेट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में आयोजित की गई थी।
संस्थान के निदेशक डॉ एन एस राठौड़ ने विद्यार्थी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गिट्स ने खेल गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है, जिससे छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रोत्साहित किया जा सके। इसी के तहत 90 किग्रा भार वर्ग में राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया।
सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ मनीष वर्मा के अनुसार करीब 40-50 प्रतिभागियों के बीच विद्यार्थी ने अपने अद्वितीय शक्ति और समर्पण का प्रदर्शन किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने पंजाब में 22 से 24 नवंबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जागीड ने कहा की विद्यर्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए गिट्स प्रतिवद्ध है। गरविश की सफलता संस्थान के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।