×

उदयपुर के गौरव साहू ने इस्तांबुल में जीता स्वर्ण पदक

उन्होंने 3 स्वर्ण सहित एक रजत पदक जीता

 

पदक तालिका में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया

उदयपुर 25 दिसंबर 2021। तुर्की के इस्तांबुल शहर के बेयरम्पासा स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में चल रही एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पहले दिन 53 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए उदयपुर के उभरते पावरलिफ्टर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज के छात्र गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिये स्वर्ण पदक जीता l 

गौरव ने  भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे पहले शुरूआती मुकाबले में 53 किलो जूनियर भार वर्ग में भाग लेते हुए एशियन चम्पिनोशिप में देश के लिये ऑवर आल स्वर्ण पदक जीत, पदक तालिका में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया l उन्होंने व्यक्तिगत मुकाबलों में स्कवेट में स्वर्ण पदक, बेंच प्रेस में रजत पदक व डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक व ओवल स्वर्ण पदक जीतकर, कुल तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता l यह गौरव के जीवन का पहला ऑवर आल अन्तर्राष्ट्रीय गोल्ड मैडल है।  

यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि यह गौरव साहू के अपने कैरियर के दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला था।  इससे पूर्व उन्होंने 2019 में हांगकांग में आयोजित हुई एशियन सब-जूनियर चैंपियनशिप में व्यक्तिगत मुकाबले में एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता था व ऑवर आल चौथे स्थान पर रहे थे l लेकिन इस बार उन्होंने एशियन जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 417.5 किलो वजन उठाकर गोल्ड पर निशाना साधा। 

कोविड महामारी के पश्चात लम्बे समय बाद आयोजित हुई इस एशियन चैंपियनशिप में तुर्की जाने से सिर्फ एक दिन पहले वीसा मिलने व 53 किलो भार वर्ग में भाग लेने के लिये पिछले 2 दिनों से अपने बॉडी वेट को कंट्रोल करते हुए बिना खाए पिए, भारी सर्द हवाओं को सहते हुए गौरव ने गोल्ड मैडल जीत एक परिपक्व खिलाडी का परिचय दिया।   

उनकी जीत पर जिला पावरलिफ्टिंग संघ एवं राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सभी पदाधिकारियों ने गौरव साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l साथ ही उनके परिवार वालों ने गोल्ड मेडल जीतने के तुरंत पश्चात लड्डू बांटकर, मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की है।  

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू, कांग्रेस नेता भूषण श्रीमाली, राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर, खेल अधिकारी शकील हुसैन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश शर्मा, चंद्रेश सोनी, भूपेंद्र व्यास, राजकुमारी यादव, महाराणा पुरस्कार विजेता माला सुखवाल, दिव्यांश सोनी, मिहिर सोनी सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गौरव को बधाई दी है। राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने कहा कि 1 जनवरी को उदयपुर आने पर गौरव साहू का भव्य स्वागत किया जाएगा l 

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया की तुर्की में 27 दिसंबर को गौरव अपना तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेगा, वह एशियन जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे l राज्य संघ ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह क्लासिक चैंपियनशिप में भी भारत के लिए पदक जीतेंगेl