{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गौरव साहू ने तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता

44वीं राजस्थान राज्य सीनियर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

 

उदयपुर 16 मई 2025।  कुम्हेर डीग के आदर्श साधना कॉलेज सभागार में चल रही 44वीं राजस्थान राज्य सीनियर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन 59 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के खिलाड़ी गौरव साहू ने तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।  

यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए स्क्वेट स्पर्धा में 240 किलो वजन उठाकर अपना ही पुराना कीर्तिमान 207.5 किलोग्राम का जो कि उन्होंने गंगानगर में 2022 में बनाया था, उसको तोड़ कर नया राज्य कीर्तिमान स्थापित किया। 

वहीं उन्होंने बेंच प्रेस में 122.5 किलो वजन उठाया, जबकि डेड लिफ्ट में गौरव ने 232.5 किलो वजन उठाकर नया राज्य बनाते हुए डीग के मयंक डागोर का पुराना कीर्तिमान 222.5 किलो का था जिसे उन्होंने तोड़ दि । इसी तरह उन्होंने कुल 595 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। कुल भार वर्ग का पिछला कीर्तिमान भीलवाड़ा के मनीष मंडोवरा के नाम 557.5 किलो का था, जिसको गौरव ने 595 किलो वजन उठाकर तोड़ा।  

साथ ही गौरव ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 595 किलो वजन उठाया। इसी भार वर्ग में अजमेर के अरविंद ने 537.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक एवं श्रीगंगानगर के जसपाल सिंह ने 482.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। 

सब जूनियर वर्ग में उदयपुर के रुपेश बरेनडा ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए कुल 435 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। गौरव के नए राज्य कीर्तिमान बनाने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव डॉक्टर देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा सहित उदयपुर के खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, मिहिर सोनी, जिला ओलंपिक संघ उदयपुर के सचिव जालम चन्द जैन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गौरव को बधाई दी है।