सीनियर स्ट्रांग मेन ऑफ उदयपुर का ख़िताब गौरव साहू ने जीता
सीनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ उदयपुर नीलम डांगी बनी
उदयपुर 28 अप्रैल 2025। जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता लवकुश इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में सीनियर स्ट्रांग मेन ऑफ उदयपुर का ख़िताब गौरव साहू ने जीता, वहीं सीनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ उदयपुर नीलम डांगी बनी l जूनियर स्ट्रांग मैन युद्धवीर सिंह राठौर बने जबकि जूनियर स्ट्रांग वूमेन मानसी रावत बनीl सब जूनियर के बेस्ट लिफ्टर रूपेश बरांडा एवं बेस्ट गर्ल्स लिफ्टर साधना खोईवाल बने।
प्रतियोगिता के बाद आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि तीरंदाजी कोच गिरधारी सिंह चौहान थेl समारोह की अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने की, विशिष्ट अतिथि जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव कमलेश शर्मा थेl कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश सोनी ने किया l
जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
59 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता l मिलन सिंह झाला ने रजत पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने स्वर्ण पदक, 74 किलोग्राम भार वर्ग में सूरज गहलोत ने स्वर्ण पदक, 83 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल प्रजापत ने स्वर्ण पदक, 93 किलोग्राम भार वर्ग में नवीन शर्मा ने स्वर्ण पदक एवं इसी भार वर्ग में राजेंद्र शर्मा ने रजत पदक जीताl
महिलाओं में सीनियर वर्ग में 47 किलो भार वर्ग में मानसी रावत ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कशिश सिसोदिया ने स्वर्ण पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक, 76 किलोग्राम भार वर्ग में बुशरा सुल्ताना ने स्वर्ण पदक व 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक जीताl
जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में नीतेश सोनी ने स्वर्ण पदक जीता, 59 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ दीप मेसी ने स्वर्ण पदक, मिलन सिंह झाला ने रजत पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने स्वर्ण पदक, अमित चमोली ने रजत पदक व नरेंद्र कुमार सैनी ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल मेघवाल ने स्वर्ण पदक व इसी भार वर्ग में पीयूष राज भोई ने रजत पदक जीता l 83 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल प्रजापत ने स्वर्ण पदक, मितांशु सेन ने रजत पदक व तेजस्वी राय ने कांस्य पदक जीता l 105 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौड़ ने स्वर्ण पदक जीताl
जूनियर महिला वर्ग में मानसी रावत ने 43 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता l वही 63 किलोग्राम भार वर्ग में कशिश सिसोदिया ने स्वर्ण पदक जीता l
सब जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में रूपेश बरांडा ने स्वर्ण पदक, जयेश भोई ने रजत पदक व कुणाल प्रजापत ने कांस्य पदक जीता l 59 किलोग्राम भार वर्ग में काव्य सिदाना ने स्वर्ण पदक, कीर्तिराज सिंह राव ने रजत पदक एवं प्रिंस भोई ने कांस्य पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में गर्वित तेली ने स्वर्ण पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में पीयूष राज भोई ने स्वर्ण पदक, यतन शर्मा ने रजत पदक जीता l 83 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग हासिजा ने स्वर्ण पदक, नमनप्रीत सिंह ने रजत पदक व सार्थक कटारिया ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में जय तेली ने स्वर्ण पदक जीता l 120 किलो से अधिक भार वर्ग में रजत मीणा ने स्वर्ण पदक जीता l
सब जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में साधना खोईवाल ने स्वर्ण पदक, वामाक्षी झाला ने रजत पदक जीता l 52 किलोग्राम भार वर्ग में हंसीका कामोया ने स्वर्ण पदक जीता l 57 किलोग्राम भार वर्ग में धानी साहू ने स्वर्ण पदक जीता, 84 किलोग्राम भार वर्ग में दीक्षा नागदा ने स्वर्ण पदक जीता l इसी तरह मास्टर वर्ग में 66 किलोग्राम भार वर्ग में सोहन नलवाया ने स्वर्ण पदक, 74 किलोग्राम भार वर्ग में सूरज गहलोत ने स्वर्ण पदक, 93 किलोग्राम ओम सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक व 93 किलोग्राम मास्टर वन में विजय कुमार हासिजा ने स्वर्ण पदक जीता l
प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ी अगले माह 16 से 18 मई तक कुम्हेर, डीग में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे l