×

राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में छात्राओं ने जीते पदक

अंडर 17 छात्रा वर्ग में एक स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक जीता 

 

उदयपुर, 22 नवंबर। हरियाणा के महेंद्रगढ़ कनीना में एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई सी.बी.एस.ई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर की छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन को कायम रखते हुए अंडर 17 छात्रा वर्ग में एक स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक जीता । वही 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में एक रजत पदक एवं एक कांस्य पदक जीता। 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में संजरी सिंघवी ने 60 KG भार वर्ग में रजत पदक जीता एवं कृति चावरिया ने 64 KG भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। वही 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में जिज्ञासा पटेल ने 65 KG भार वर्ग मैं स्वर्ण पदक जीता एवं विभूति मोड ने 70 KG भार वर्ग कांस्य पदक जीता।

इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हुई राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में कृति चावरिया ने स्वर्ण पदक एवं संजरी सिंघवी ने रजत पदक जीता था एवं विभूति मोड ने करौली में आयोजित हुई ओपन सब जूनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था एवं जिज्ञासा पटेल ने हाल ही में आयोजित हुई शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में लगातार दूसरे साल स्वर्ण पदक जीता और हाल ही में वर्ल्ड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन ट्रायल्स जो कि रोहतक में हुए उसमें भी हिस्सा लिया एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।