×

संभाग स्तरीय इन्टर काॅलेज खेल प्रतियोगिता में गिट्स प्रथम स्थान पर

वॉलीबॉल में प्रथम और बास्केटबाल में दूसरा स्थान पर रही टीम 

 

श्रीनाथजी इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नोलाॅजी नाथद्वारा में हुई इन्टर काॅलेज प्रतियोगिता में गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) के विद्यार्थियों ने वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे उदयपुर का नाम रोशन किया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए। खेल से आत्मविश्वास के निर्माण के साथ-साथ सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना सुदृढ होती हैं। खेलों के नियमित अभ्यास से हम दैनिक जीवन में अधिक सक्रिय एवं स्वस्थ रह सकते हैं। 

इसी के तहत श्रीनाथजी इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नोलाॅजी नाथद्वारा में हुई इन्टर काॅलेज प्रतियोगिता में गिट्स के विद्यार्थियों ने गर्वमेंट पोलीटेक्नीक काॅलेज नाथद्वारा को केप्टन राजपाल माण्डा के नेतृत्व में हराकर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरी तरफ कैप्टन जयेश पालीवाल के नेतृत्व में बाॅस्केट बाॅल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

खेल प्रभारी नीरज कुमार पण्डया एवं वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने विद्यार्थियों के इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।