×

गोल्डन बॉय गौरव साहू को एशियन क्लासिक चैंपियनशिप में गोल्ड

गौरव साहू ने आज फिर तुर्की के इस्तांबुल में एशियन क्लासिक चैंपियनशिप में गोल्ड पर साधा निशाना

 

53kg जूनियर भार वर्ग में कुल 362.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता

उदयपुर 27 दिसंबर 2021। तुर्की के इस्तांबुल शहर में चल रही एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन उदयपुर के युवा अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय कॉमर्स के छात्र गौरव साहू ने आज फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है l आज उन्होंने 53 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में भाग लेते हुए एशियन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 362.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l 

उन्होंने ऑवर ऑल स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही, स्कवेट में स्वर्ण पदक, बेंच प्रेस में रजत पदक व  डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता l इस तरह उन्होंने तीन  स्वर्ण व एक रजत  पदक जीत कर आज अपने तीसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया l आज वह पूरी फॉर्म में व आत्मविश्वास के साथ पूरी स्फ्रूति से खेल रहे थे l उन्होंने सभी 9 लिफ्ट पास कर एक मंझे हुए खिलाडी का परिचय दिया l 

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि तुर्की का इस्तांबुल शहर गौरव साहू के लिए बहुत भाग्यशाली शहर रहा l उन्होंने यहां दोनों अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड जीता l उनके गोल्ड जीतने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव विनोद साहू, कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर, खेल अधिकारी शकील हुसैन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश शर्मा, चंद्रेश सोनी, माला सुखवाल, दिव्यांश सोनी, भूपेंद्र  व्यास, राजकुमारी यादव, प्राची सोनी सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने गौरव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं l 

भारतीय रेलवे टीम के चीफ कोच एवं अर्जुन अवॉर्डी सजीवन भास्करन  ने भी दी गौरव साहू को टेलीफोन पर बधाई दी है l भास्करन ने विश्वास व्यक्त किया कि गौरव आने वाले समय में कई नए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान बनाएगा  

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि गौरव का 29 दिसंबर को तुर्की में ही तीसरा मुकाबला, एशियन बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिये होगा l जो उनके जीवन का चौथा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा l उनके स्वर्ण पदक जीतते ही परिवार के सदस्यों ने बोहरा गणेश जी जाकर लड्डू का प्रसाद चढ़ाया और  प्रार्थना की, कि उन्हें इस खेल में जीवन में ओर आगे ले जाये l परिवार के सदस्यों सहित, गौरव के मित्र मंडल में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी की लहर छा गई l दोस्तों में अब गौरव साहू गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हो गया है l