उदयपुर के कराटे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
1 स्वर्ण सहित 12 पदक जीते
उदयपुर 5 अगस्त 2024। हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सम्पन्न भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते चैंपियनशिप 2024 में उदयपुर के 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे से 11 खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 10 काँस्य पदक जीतकर लेकसिटी को गौरवान्वित किया है।
उदयपुर टीम के कोच रेंशी हरीश सांवरिया ने बताया कि टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों ने काता और कुमिते स्पर्धा मे अलग अलग केटेगरी मे पदक जीते। सब जूनियर वर्ग मे साकेत सांवरिया ने 11 साल के आयुवर्ग के काता स्पर्धा मे काँस्य पदक और कुमिते में 30 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।
वरद पाटिल ने 8 साल के आयुवर्ग मे कुमिते मे 30 किग्रा में रजत पदक, लेखाश कावड़िया 7 साल के आयुवर्ग में कुमिते 25 किग्रा से अधिक में काँस्य पदक, धृत जैन ने 8 साल के आयुवर्ग मे कुमिते के 20 किग्रा मे काँस्य पदक, कुवीरा व्यास ने 8 साल में कुमिते 30 किग्रा अधिक में काँस्य पदक, रजत ओझा ने 11 साल मे कुमिते स्पर्धा 35 किग्रा में काँस्य पदक, विकी यादव 12 साल मे काता स्पर्धा मे काँस्य पदक, अभिनव चौधरी ने 12 साल मे कुमिते स्पर्धा 35 किग्रा में काँस्य पदक, हार्दिक चौधरी ने 13 साल मे काता स्पर्धा मे काँस्य पदक, जूनियर केटेगरी मे मंशय व्यास ने कुमिते स्पर्धा 55 किग्रा से अधिक मे काँस्य पदक और भविष्य जलानिया ने कुमिते स्पर्धा 76 किग्रा में काँस्य पदक जीते। इस टूर्नामेंट मे पूरे भारत वर्ष से 2500 के लगभग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।