×

उदयपुर के मुक्केबाज़ हर्ष 21 को भिड़ेंगे दक्षिणी अफ्रीका के मुक्केबाज़ से

हर्ष वेल्टर वेट वर्ग मे जोसेफ को चुनौती देंगे

 

उदयपुर 19 नवंबर 2021। लेकसिटी के मुक्केबाज़ हर्ष पुरोहित 21 नवम्बर को बैंगलोर में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेशनल मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता  में दक्षिण अफ्रीकी मुक्केबाज़ जोसेफ इम्मानुएल से दो दो हाथ करेंगे। हर्ष वेल्टर वेट वर्ग मे जोसेफ को चुनौती देंगे। 

हर्ष पुरोहित उदयपुर और राजस्थान के बेहतरीन मुक्केबाज़ रह चुके हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हर्ष राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।